AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- गुरुनानक मण्डल ने आसरा के वृद्धजनों के मन की बात सुन भेंट की LED -टी वी एंव रेडियो......
आसरा वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात गुरुनानक मंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले मन_की_बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधन को #आसरा वृद्ध आश्रम में सभी वृद्धजनों सहित साथियों के साथ सुना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कहा आज, भारत का स्टार्ट अप इकोसिस्टम-सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी entrepreneurs सामने आ रहे हैं। देश की इस सफलता के पीछे, देश की युवा-शक्ति, देश के टैलेंटऔर सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा गुरुनानक मण्डल ने मोदी जी की मन की बात तो सुनी साथ ही आसरा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों की भी मन की बात सुनी और वहा पर एक नई एलईडी टी वी और दो रेडियो उनको सौपे और मनोरंजन एंव जानकारी का साधन उपलब्ध कराया।इस सार्थक पहल के लिए गुरुनानक मंडल को शुभकामनाए देता हूं वह इस प्रकार के सेवा के कार्य करते रहे ।इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा मन की बात में देशभर के नए नए विषय पर जानकारी प्रदाय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की समीक्षा सहित हम सब को सुनने को मिलता हैइस अवसर पर भगवानदास ढालिया, सुनील सराठे, महेश मकवाना, राजा शर्मा, विष्णु राजपूत,आलोक भदौरिया,बाबा ठाकुर, अतुल घेंगट,मुकेश सोलंकी,कैलाश हिरवे, यतेन मकवाना, रामसेवक चौरसिया, निक्की ठाकुर,सौरभ सिरोलिया, राज बैरागी, आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment