728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- स्वछता में योगदान देने पर मुख्यमंत्री ने किया संतनगर का सम्मान.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- स्वछता में योगदान देने पर मुख्यमंत्री ने किया संतनगर का सम्मान.....


नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ्ता के लिए रवींद्र भवन भोपाल में भव्य आयोजन किया गया,जिसमे  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वछता के छेत्र के अपना योगदान देने बाली संस्थाओं के लोगो से संवाद किया,व लोगो से अपील की गई कि वे अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण करे,शादी की सालगिरह पर पौधरोपण करे,व सिंगल यूज़ प्लास्टिक के जगह कपड़े के बने थैले का उपयोग करे,साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लोगो को स्वछता के लिए शपथ भी दिलाई,व उनका सम्मान कर हौसला बढ़ाया गया,इसी क्रम में संतनगर ने भी स्वच्छता में अपना बेहतरीन योगदान दिया,इसी के फलस्वरूप संतनगर को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया गया, जिसमें संतनगर की ओर से जगदीश आसवानी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्र गेहानि,विक्की बांगडे,मिक्की दास,दिनेश सोनी, हिमांशु चौकीकर, मुस्कान हीरानंदानी मौजूद रहे,

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- स्वछता में योगदान देने पर मुख्यमंत्री ने किया संतनगर का सम्मान..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com