AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के कम्प्युटर साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में.......
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों का अतुलनीय योगदानरू डॉण् डालिमा पारवानी संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के कम्प्युटर साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में ष्इमर्जिंग ट्रेंड्स इन डिजिटल मार्केटिंगष् विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में आलोक अग्रवालए सीण्ईण्ओण्ए क्वेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीस्ए इंदौर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के बीच विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूकता लाना था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में सभी का हार्दिक स्वागत कर इस आयोजन हेतु हर्ष व्यक्त किया। प्रौघोगिकी क्षेत्र में सभी वैज्ञानिकों का अतुलनीय योगदान है। डॉण् एण्पीण्जेण् अब्दुल कलाम के सर्वोत्कृष्ट योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरे समर्पण से कार्य करते है। वर्तमान परिदृश्य में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। छात्राएं इस दिशा में प्रयास कर अपना भविष्य निर्माण कर सकती है। मुख्य वक्ता आलोक अग्रवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को समझना अति आवश्यक है। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न आयामों जैसे ऐनालिटिक्सए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसए ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजीए बिग डाटा एवं उसके उपयोगों को जीवन्त उदहारणों द्वारा प्रभावी ढृंग से बताया। कोविड काल एवं उसके उपरान्त विभिन्न आंकड़ों एवं तथ्यों को बताते हुए उन्होंने छात्राओं को तकनीकी के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का लाभ लेने की बात कही।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त कम्प्युटर साइंस विभाग को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment