AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने किया भगवान परशुराम जयंती,अक्षय तृतीया,पर पौधारोपण......
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में वोरवन पार्क में भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुरामजी की जयंती व अक्षयतृतीया के पावन पर्व एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष नाथ व युवामोर्चा के मंडल मंत्री इमरत मेहर के जन्मदिवस पर पौधरोपण किया व जगदीश आसवानी ने कहा कि हम निरन्तर ही क्लब के संरक्षक व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के दिशानिर्देश पर काम करते है और पौधरोपण उन्ही के मार्गदर्शन में जारी है,अब पूरे नगर में किसी भी नागरिक का जन्मदिवस होता है तो वह पार्क में आकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के साथ पौधरोपण करता है,अभी तक हजारो पौधे जन्मदिवस या जयंती व पुण्यतिथि पर लगाये जा चुके है जो आगे भी निरन्तर चलता रहेगा,इस खास मौके पर मंडल उपाध्यक्ष उमेश नागर,सुमित आहूजा,युवामोर्चा महामंत्री मिक्की दास,नीरज नाथ,लखन यादव,मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment