AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- यदि देश में भगवा लहराना है, देश में कमल खिलाना है, तो हमें बूथ को मजबूत करना होगा... मुस्कान हीरानंदानी
आज मध्य विधानसभा बरखेड़ी मंडल की त्रिदेव एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन मंगल भवन पर सम्पन्न हुआ जिसमे सभी को सोशल मीडिया के बारे मैं अवगत कराया गया सभी बूथ अध्यक्ष महामंत्रियों ओर बनाये गए bla सभी को आने वाले समय मैं किस प्रकार से कार्य करना उसकी भी जानकारी दी गई और उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं के गूगल फॉर्म भी भराये गए । इस अवसर पर अतिथि के रूप मैं पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, त्रिदेव प्रशिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष.............. ,सोशल मीडिया प्रशिक्षक मुस्कान हीरानंदानी, मंडल अध्यक्ष हेमंत जोगी एवम बड़ी संख्या मैं कार्यकर्ता साथी उपस्तिथ रहे ।
0 Comments:
Post a Comment