AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिन्धी बाहुल्य छेत्र में सिन्धी समाज के नागरिकों को मिले प्रतिनिधित्व का अवसर - डॉ सीपी देवानी
मध्यप्रदेश के आगामी नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर अखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी देवानी ने सभी राजनीतिक दलों से यह मांग की है कि जंहा भी सिन्धी समाज बहुल्य छेत्र है,उस जगह पार्टी सिंधी समाज के व्यक्ति को ही अपना उम्मीदवार बनाये,सिन्धी समाज मे अनेको ऐसे समाजिक बन्धु है जिनका समाज सेवा व राजनीति में रुझान है,ऐसे में भाजपा हो या कोंग्रेस या अन्य कोई भी दल,उन्हें सिन्धी समाज के लोगो को प्रतिनिधित्व का मौका आवश्यक देना चाहिए,ताकि चुनावो में बेहतर परिणाम निकले,डॉ सीपी देवानी द्वारा सभी राजीनीतिक दलों से यह मांग रखी है,जिससे सिन्धी बाहुल्य छेत्र में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी अच्छे परिणाम आये,अब देखने बाली बात यह है कि कोनसी पार्टी सिन्धी वोटर्स को साधती है,देखते है आगे कोनसी पार्टी इस मांग के साथ चुनाव छेत्र में जाती है,उसे सिन्धी समाज का साथ भी मिलेगा,साथ ही सिन्धी समाज के सुरेश चंदानी,घनश्याम जगवानी,किशोर आहूजा,रमेश वाधवानी,नीलकंठ वाधवानी,अशोक केसवानी ने भी प्रदेश अध्यक्ष सीपी देवानी की मांग का समर्थन किया
0 Comments:
Post a Comment