AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बच्चो के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन पार्क में अब बाल उद्यान की सौगात - जगदीश आसवानी
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब जैसे बड़े पार्क में,अनेको सुविधाएं पार्क में आने बाले आगन्तुकों को मिल रही है,जंहा एक ओर कुछ समय पहले पार्क जंगल हुआ करता था जंहा पर जाने में भी नागरिको को डर लगता था,वही दूसरी ओर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के संरक्षण में व अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में व उनके अथक प्रयासों से अब यह पार्क मोर्निंग वाक के साथ साथ मनोरजंन के लिए व ज्ञानवर्धक पुस्तको के संग्रह का स्थान भी बन गया है,क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया की,पार्क में अब बच्चो के लिए भी बाल उद्यान प्रारम्भ होने बाला है,जिसमे आगंतुक अपने साथ सुबह और शाम को बच्चो को भी वॉक पर ला सकते है,बाल उद्यान में आकर्षक झूले भी लगाए जा रहे है जिससे बच्चो के मनोरंजन होगा,एवं विषेष सजावटी पौधे भी बाल उद्यान में लगेंगे, साथ ही आने बाले समय मे ओर भी सुभिधाएँ पार्क को मिलेगी,बाल उद्यान के लिए शेट्टी चंदनानी,रविनारायन सतानी,सुनील दादलानी, किशोर आहूजा,दिनेश सोनी,हिमांशु ने क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के प्रयासों की सरहाना की
0 Comments:
Post a Comment