728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :-एम.ई.इस. बिल्डर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया(रजिस्टर्ड) भोपाल शाखा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-एम.ई.इस. बिल्डर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया(रजिस्टर्ड) भोपाल शाखा 


  संगठन के चेयरमैन पियूष मिश्रा एवं मानद सचिव धर्मेंद्र वसनदानी ने विस्तार से भारतीय सेना के  सेवा कार्यों से संबंध हजारों बिल्डर्स की समस्याओं पर प्रकाश डाला एम.ई.इस. वय भोपाल ब्रांच के चेयरमैन पियूष मिश्रा ने बताया कि कोविड महामारी के बाद अप्रत्याशित रूप से बढ़ती कमरतोड़ महंगाई की वजह से बिल्डर्स आज आर्थिक रूप से दिवालिय की कगार पर खड़ा है वर्तमान भारत सरकार जो कि अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ देश के नागरिकों एवं प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को यथासंभव आर्थिक सहयोग देने का प्रयास क्रम किया है किंतु महान भारतीय सेना के लिए दिन-रात दूरूह  परिस्थितियों में सेवारत हजारों बिल्डर्स को अब तक किसी प्रकार का सहयोग ना मिलना आश्चर्य चकित करने वाला है l जहां जहां भारतीय सेना है वहां एम.ई.इस. अपनी सेवाएं दे रहे हैं l  चाहे लेह लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों हो  या जम्मू कश्मीर परिक्षेत्र में सीमा से लगे कारगिल बारामुला श्रीनगर क्षेत्र जैसे स्थान जहां आतंकवादियों के साए के बीच काम करना हो एम.ई.इस. प्रखर राष्ट्र चेतना एवं उच्च मनोबल के साथ निर्भरता से भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कार्य को गुणवत्ता के साथ कर रहे हैं l लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में अब  हम बिल्डर्स को भी अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए भारत सरकार से आर्थिक सहयोग एवं नीतियों में बदलाव की अपेक्षा है कोविड की वजह से विलंबित सभी कार्यों में बढ़ती महंगाई के अनुपात में आर्थिक सहयोग मिले इन सभी कार्यों के समापन की समय सीमा बिना किसी दंड के आगे बढ़ाई जाए पीयूष मिश्रा ने भारतीय लोकतत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तंभ इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि आप हमारे दुख दर्द को भारत सरकार तक पहुंचाने में कृपा करें इस अवसर पर वरिष्ठ बिल्डर्स सर्व श्री राजन खुल्लर प्रशांत मजूमदार ग्रेन ऑयल मर्चेंट के अध्यक्ष जगदीश आसवानी एवं इंदरजीत सिंह तपेश उपाध्याय विमल कुमार मांडिल्य मोहम्मद हफीज खान राकेश सराफ भी उपस्थित थे l

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :-एम.ई.इस. बिल्डर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया(रजिस्टर्ड) भोपाल शाखा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com