AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मुख्यमंत्री की मंशानुसार, रामेश्वर शर्मा के संरक्षण में जगदीश आसवानी निरन्तर कर रहे पौधरोपण....
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के संरक्षण में व क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में,पौधरोपण का कार्य निरन्त जारी है,इसी क्रम में आज वीर सावरकर की जयंती पर पौधरोपण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी,व जगदीश आसवानी द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया,व कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री की मंशानुसार जयंती या जन्मदिवस पर पौधरोपण किया जा रहा है,उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब सच मे चरितार्थ कर रहा है,आज देशभक्त वीर सावरकर की याद में पौधरोपण कर उन्हें याद किया,इस खास मौके पर धर्मेंद्र गेहानी,शेट्टी चंदनानी, सुनील दादलानी,मिक्की दास,दिनेश सोनी,रविनारायन मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment