AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब मोर्निंग वॉक के साथ-साथ ज्ञानवर्धक व धर्मिक पुस्तको के वाचन का केंद्र बना - लोकुमल आसवानी
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा संचालित हरिलोक सुखधाम वाचनालय को लगभग 1 साल से अधिक समय हो गया है,क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया की क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी के संरक्षक में संचालक लोकुमल आसवानी के द्वारा पार्क में मोर्निंग वॉक ओर एक्सरसाइज के साथ साथ नागरिको के लिए वाचनालय की भी व्यवस्था की गई थी,जिसमे धर्मिक किताबो के साथ साथ ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध है,जिससे यंहा आकर प्रतिदिन सेकड़ो लोग आकर वाचन कर रहे है,साथ रोज अनेको पेपर एक जगह पर आगन्तुकों को पढ़ने को मिल जाते है साथ ही हरिलोल सूखधाम द्वारा स्वच्छ ठंडे जल की भी व्यवस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क में की गई है जिसे आने वाले आगंतुकों को जल ग्रहण करने का लाभ मिलता है जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब उनका आभार मानते हुए धन्यवाद देते है इससे आने बाले लोग काफी खुश होते है।
0 Comments:
Post a Comment