728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गाँधीनगर में एलवीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा समर कैम्प का आयोजन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गाँधीनगर में एलवीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा समर कैम्प का आयोजन.....


बच्चे कर रहे गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग, विभिन्न विधाओं में निखार रहे हैं अपनी प्रतिभा को ब्रह्मलीन संत शिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब जी एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित एलवीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा गाँधीनगर क्षेत्र में पहली बार 30 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।इस कैम्प की शुरुआत 1 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ लगते ही हुई।


इसमें गांधीनगर एवं उसके आसपास के बच्चे विभिन्न विधाओं में अपने हुनर को कुशल और योग्य ट्रेनर्स के सानिध्य में निखार रहे हैं।समर कैम्प में कम्प्यूटर, इंग्लिश स्पोकन क्लासेस, डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी एंड हैंड राइटिंग एवं मेहंदी जैसी विधाओं में बच्चे अपने हुनर को तराश रहे हैं।समर कैम्प में 10 वर्ष से 15 वर्ष की आयु वाले विभिन्न स्कूल्स के लगभग 200 बच्चे भाग ले रहे हैं। यह कैम्प प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक पूरे उत्साह से जारी रहता है।विद्यालय समूह के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी ने बताया कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की भावनाओं के अनुरूप इस कैम्प का संचालन किया जा रहा है। वर्ष भर अकादमिक गतिविधियों में बच्चे पूरी तरह से डूबे रहते हैं, उन्हें अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को पहचानने और उन्हें उजागर करने का अवसर ही नहीं मिल पाता है। समर कैम्प के माध्यम से बच्चे अपनी अन्य क्षमताओं को एक नई पहचान दे सकते हैं।कक्षा 12वीं छात्रा प्रियंका मीणा समर कैम्प में आकर बेहद प्रसन्न है, वे मेहंदी में अपनी कला को एक नया आयाम दे रही है। प्रियंका ब्राइडल मेहंदी में विशेषज्ञता हासिल करना चाहती है।कु. शिवालिका हाडा, केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़ की छात्रा है। वह इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल में स्वयं को तैयार कर रही हैं। शिवालिका ने बताया कि उसे इंग्लिश बोलने में बहुत झिझक होती थी, लेकिन समर कैम्प में आकर उसके आत्मविश्वास में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है और अब वह बेहतर ढंग से इंग्लिश बोल पा रही है।एलवीएस स्कूल में पढ़ रही कक्षा 8वीं की छात्रा रूपाली सोनी समर कैम्प में कम्प्यूटर क्लासेस ज्वाइन कर बेहद अभिभूत हैं, रूपाली बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन कम्प्यूटर उसे बेहद आकर्षित करता है।होली फैमिली विद्यालय में कक्षा 5वीं के छात्र जयकिशन वासवानी समर कैम्प में डांस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट में अपने हुनर को पहचान कर इसे नई उड़ान दे रहे हैं। जयकिशन ने टर्टल, बुक मार्क, बटर फ्लाई और केरी बेग बनाना सीख लिया है। वे इसे अपने कज़ीन्स को भेंट करेंगे।इसके अतिरिक्त प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक बालकों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी पूरी तरह से निःशुल्क लगातार जारी है, जिसमें बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों, योग और ध्यान की पद्धतियों को सिखाया जा रहा है।कैम्प का समापन 30 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय समूह द्वारा कैम्प के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गाँधीनगर में एलवीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा समर कैम्प का आयोजन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com