AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाजसेवियों ने किया सीएम शिवराज के बक्तव्य का स्वागत......
सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी मिल सकती है नेतृत्व की जिम्मेदारी नगरीय निकाय के चुनावों जल्द ही होने बाले ये इसी स्थिति में भाजपा के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख पेज समिति की रचना को पूरी सक्रियता के साथ करेंगे,व ऐसे समाजसेवी जिन्होंने लोगो के हित के लिए काम किये है,उन सबको जोड़कर बेहतर ढंग से प्रतिनिधित्व देंगे,साथ ही भाजपा ऐसे समाजसेवीयो को टिकट भी देगी,मुख्यमंत्री के इस बयान का समाजसेवी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब अध्यक्ष व आखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने स्वागत किया,व कहा कि पार्टी अगर ऐसा करती है तो इससे चुनाव में बेहतर परिणाम निकलेंगे,ओर लोगो मे सेवा भाव भी जाग्रत होगा,साथ ही ऐसे लोग जो सेवा को ही अपना संकल्प मानते है उन्हें राजनीति के माध्यम से अपनी सेवाओं को आमजन तक पोहोचाने मे अधिक शक्ति मिलेगी,आसवानी के अलावा पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रिझवानी, अखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी देवानी,किशोर आहूजा,रमेश वाधवानी,सिन्धी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, अनाज व्यपारी संघ के संस्थापक एवं सिन्धी समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव रामचन्द्र सबनानी, कोषाध्यक्ष प्रभुदास मूलचंदानी, सराफा संघ के सुनील दादलानी, वोरवन क्लब के मीडिया प्रभारी रविनारायन सतानी,अमित कुंदानी,सुरेश गेहानी,दिनेश सोनी,हिन्दू फेस्टिवल क्लब के उपाध्यक्ष हिमांशु चौकीकर,प्रवेश मेहर,सोनू पटेल,आदि संस्थाओं के लोगो ने बक्तव्य का स्वागत किया
0 Comments:
Post a Comment