728x90 AdSpace

Latest News

छतरपुर :- विधायक ने शुरु की नि:शुल्क भागीरथी जल सेवा......

विनोद मिश्रा M.9584667429

छतरपुर :- विधायक ने शुरु की नि:शुल्क भागीरथी जल सेवा......


कंट्रोल रूम में फोन लगाने पर पहुंचेगा पानी का टैंकर छतरपुर भीषण गर्मी और शहर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त जलसंकट को देखते हुए विधायक आलोक चतुर्वेदी ने नि:शुल्क भागीरथी जल सेवा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुरु कराई है। शनिवार को पानी के टैंकरों को शहर के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति हेतु सागर रोड स्थित विधायक निवास खेलग्राम से रवाना किया गया। साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जहां संपर्क करने पर पानी के टैंकर पहुंचाए जाएंगे।विधायक पुत्र नितीश चतुर्वेदी ने बताया कि उनके पिता छतरपुर विधायक अलोक चतुर्वेदी पिछले 15 वर्षों से गर्मी के मौसम के शहर के लोगों के लिए नि:शुल्क भागीरथी जल सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में जलापूर्ति की जिम्मेदारी नगर पालिका की है लेकिन नगर पालिका शहरवासियों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा पा रही है और लोग परेशान हैं। लोगों की इसी परेशानी का समाधान करने के लिए विधायक द्वारा निजी खर्च पर पानी के टैंकरों से सप्लाई शुरु कराई गई है ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान न होना पड़े। नि:शुल्क भागीरथी जलसेवा के सफल क्रियान्वयन हेतु एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। जिसकी मदद से जरूरतमंद लोगों तक समय पर पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07682-231101 पर जानकारी देकर पानी मांगा जा सकता है। विधायक द्वारा किए जा रहे इस कार्य की शहरवासियों ने सराहना की है।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: छतरपुर :- विधायक ने शुरु की नि:शुल्क भागीरथी जल सेवा...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com