AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हजारो की संख्या में युवाओ ने चढ़ाया हनुमानजी को ध्वज हिन्दू फेस्टिवल क्लब के लगातार 4 वर्ष भव्य आयोजन.....
हिन्दू फेस्टिवल क्लब द्वारा आयोजित लगातार चतुर्थ वर्ष नईबस्ती भैसाखेड़ी में भगवा ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में युवा साथी व मातृशक्ति शामिल हुई,यात्रा में विभिन्न झांकियों बनाई गई
जो आकर्षण का केंद थी,यात्रा का समापन फॉरेस्ट हनुमान मंदिर पर ध्वजः चढ़ा कर किया गया,जिसमे मुख्यतिथि रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे,जिन्होंने हिन्दू धर्म को मानने बालो से अपील की की वे जन्मदिवस पर सत्यनारायण की कथा,हनुमान चालीसा,व महाआरती जैसे धर्मिक आयोजन करें,कर्यक्रम में आभार विकास मारण ने किया,कर्यक्रम में हिन्दू फेस्टिवल क्लब के अध्यक्ष मिक्की दास,राम बंसल,कमल विधानी,जगदीश आसवानी,चंदू भैया,राणा जी,हिमांशु,सचिन रजक,सुनील जाटव,महेंद्र शर्मा,नंदू रजक,इमरत मेहर,संजू भैया,माखन दास,विकास मेहर,दिलीप,अज्जु मेहर,राहुल, गब्बर,संजय,अभिषेक शर्मा,सोनू रजक,आयुष साहू,अखलेश साहू,नंदू राठौर,जमना साहू,शिब्बू विष्वकर्मा,नरेंद्र,मौजूद रहे,यात्रा का मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के पास फूलो कि वर्षा कर स्वागत किया जिसमे तस्लीम मिया,असलम,व इरफान मंसूरी रहे
0 Comments:
Post a Comment