AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मॉं काली मंदिर में किया प्याऊ का शुभारंभ......
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 14 मई शनिवार प्रातः 10ः30 बजे मॉं काली मंदिर, हलालपुर, लालघाटी भोपाल में प्याऊ का शुभारंभ किया एवं मॉं काली मंदिर में आई भाजपा नेत्री भाविका मोटवानी एवं आर्टिस्ट मधु हासानी को राम दरबार भेट किया गया। शुभारंभ के बाद ठंडाई का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि मॉं काली मंदिर में मॉं काली मंदिर निःशुल्क कोचिंग क्लासेस भी चलती है यहां पर अध्ययनरत बच्चे भी शीतल जल पी सकेगे एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुगण भी शीतल जल पीकर अपनी प्यास बूझा सकेेगे। इस अवसर पर भाविका मोटवानी, मधु हासानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, राज बिजोरिया, राजेश केवलानी, आत्माराम सूर्यवंशी, जगदीश सावले, शिवानी शर्मा, प्रांजल शर्मा उपस्थित थी।
कमलेश देवानी
अध्यक्ष
बजरंग सेना समिति
7470822287
0 Comments:
Post a Comment