AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- वृद्धजनों को सम्मानित कर मनाया मातृ शक्ति दिवस आसरा वृद्ध आश्रम में माताओं के बीच हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस मनाया।
भोपाल 8 मई आसरा वृद्धाश्रम में गुरु नानक मंडल के तत्वधान में अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने मातृशक्तियों को शाल श्रीफल और लस्सी एंव मिष्ठान खिलाकर और तू कितनी प्यारी हे गीत गाकर मातृशक्ति दिवस मनाया अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति में माता के स्थान को सर्वोपरि मानते हुए ना सिर्फ एक दिन अपितू हर पल हर क्षण मातृशक्ति के त्याग, तपस्या,बलिदान को आज की पीढ़ी को समझना चाहिए उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने वर्तमान समय के बढ़ते वृद्ध आश्रमो पर चिंता व्यक्त की इस अवसर पर सुनील सराठे, राजा शर्मा, राजकुमार डागोर,अतुल घेंघट, मुकेश सोलंकी, अजय प्रजापति, सौरभ सिरोलिया, राज बैरागी, सौरभ गोतेले, जितेंद्र डोंगरे उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment