AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जगदीश आसवानी पर्यावरण के साथ साथ मानव जाति के लिए भी समर्पित व्यक्ति है - साबूमल रिझवानी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के संरक्षण व क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में निरन्तर ही सेवा के कार्य क्लब कर रहा है,पर्यावरण के लिए पौधरोपण हो या मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल केम्प हर जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब अपनी भूमिका निभा रहा है,क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि आज संतनगर के वार्ड 4 स्तिथ गिदवानी पार्क में निशुल्क केम्प लगाकर चिकित्सको की उपस्थिति लगभग 150 लोगो की जांचे की गई,व जन्हें उचित परामर्श भी दिया गया,इस मौके पर साबूमल रिझवानी,कमल विधानी,शेट्टी चंदनानी,शंकर मेघानी,सुनील दादलानी,दिनेश सोनी,राहुल डेटानी,प्रवीण केटर्स,अजित परदासनी मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment