728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
राजधानी के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक संत चौराहा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा योगासन किया। इसके पूर्व कक्षा सातवीं के विद्यार्थी देव तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के सुविचारों से परिचित कराते हुए उनके आभामय जीवन पर प्रकाश डाला।
  संस्था अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल वचन ष्उठोए जागो और तब तक नहीं रुकोए जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।श् के विचार को जीवन में अनुसरण करने हेतु अभिप्रेरित किया। आपने कहा विद्यार्थी काल शैक्षणिकए शारीरिकए बौद्धिक एवं मानसिक विकास का सर्वोत्तम काल है। अतः विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी का यह विचार जीवन में सतत अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को पढ़नेए जाननेए समझने और व्यवहार में उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की।
विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को ष्युवा दिवसश् की असीम शुभकामनाएं भेंट करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन.सूत्रों को व्यवहार में लाने हेतु अभिप्रेरित किया। उप.प्राचार्या दीपा एंथोनी ने विद्यालय परिवार के छात्रों को संबोधित करते हुए मानवता प्रेमीए युग प्रवर्तक तथा महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की असीम शुभकामनाएँ भेंट की।
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा नवीं के विद्यार्थी सौभाग्य गंगारमानी द्वारा किया गया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com