AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रविंद्र यति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
भाजपा_संगठन_पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रविंद्र यति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ पूर्ण विश्वास है कि आपके सभी के नेतृत्व एवं कर्मठता से संगठन बूथ - बूथ पर और अधिक सशक्त होगा एवं नित नवीन आयाम स्थापित करेगा बधाई करता- हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार संत नगर साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी राजकुमार दादवानी भगवानदास आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment