AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बैरसिया, रुनाहा वाया नरसिंहगढ़ मार्ग पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में..
उपरोक्त विषयांर्तगत लेख है कि रुनाहा, नरसिंहगढ़ मार्ग पर स्थित पार्वती नदी का पुल लगभग 50 वर्ष पुराना है वर्तमान में पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आस पास के कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है लगभग 400 से 500 बच्चें नरसिंगढ़ के स्कूल में पढ़ाई के लिए जाते थे जो पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण नहीं जा पा रहे है आने वाले अगले महा में बच्चों की परीक्षाएँ होनी है। उनके भविष्य को देखते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराने की कृपा करें।
0 Comments:
Post a Comment