AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अयोध्या में राम लला स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा और भजन संध्या का आयोजन...
अयोध्या में राम लला स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में अमिताभ राज एंड पार्टी का हनुमान चालीसा और भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ जिसका आनंद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, वरिष्ठ भाजपा नेता राम बंसल रैनवाल, राहुल राजपूत, सुशील वासवानी, संत नरेश पारदासानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश इसरानी महासचिव सुरेश जसवानी, कपड़ा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, मनोहर वीधानी, राजेश बेलानी, वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु गेहानी, गुलाब जेठानी, नरेश चोटरानी, कमल प्रेमचंदानी, नरेंद्र लालवानी, मोहन लालवानी, रमेश जनयानी, महिला सिंधी पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी, संस्कार संस्था के सचिव बसंत चेलानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment