AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- थाना टी.टी. नगर पुलिस द्वारा डंडे तलावार चलाने वाले बदमाशो को किया गिरफ्तार पहचान छुपाने के लिये आपस मे एक दूसरे का कर दिया था मुंडन -कुंभ(प्रयागराज) मे भागने की फिराक मे थेआरोपी
भोपाल- थाना टीटी नगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.01.2025 को घटना स्थल दुकान क्र. 06,05, 08दुकान सरस्वती नगर टीटी नगर भोपाल मे फरियादी रोहित बाधवानी एवं आशीष अहिरवार के साथ आरोपीगण रोहित कबीरपंथी, चीनू, अभय सोनी, हनी, निक्की व अन्य द्वारा अपने हाथो मे बेसवाल के डंडे व छुरी से हमला किया व मारपीट की गई जिस पर आरोपियो के विरूद्ध- 82/25 धारा 296,118(1),351(3),3(5) बीएनएस, 83/25 धारा 296,118(1), 110, 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।उक्त घटना के विडियो फुटेज वायरल हुये तत्काल हीपुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस शहर भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, अति.पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस शहर भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-01 नगरीय पुलिस प्रियंका शुक्ला, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 नगरीय पुलिस रश्मि अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर संभाग चन्द्रशेखर पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों के नियंत्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु थाना प्रभारी टीटी नगर भोपाल सुधीर कुमार अरजरिया को निर्देशित किया था थाना प्रभारी निरी. सुधीर कुमार अरजरिया द्वारा पृथक पृथक तीन टीमो का गठन कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु तैनात की गई थी।
कैसे पकडाये आरोपीः- आरोपीगण घटना के बाद पुलिस के डर से लगातार बाहर भाग रहे थे तथा बीच बीच मे अपना मोबाईल चालू कर बंद कर ले रहे थे जिससे आरोपीगण की तकनीकी आधार पर लोकेशन निकलवाने पर कभी आई.टी.आई. गोविंदपुरा कभी सूखीसेवनिया और कभी परवलिया मे आ रही थी किन्तु कल रात मे दो बार आरोपी की लोकशन परवलिया आने पर थाना टीटी नगर पुलिस ने अपने मुखबिरो से पता किया तो ज्ञात हुआ कि एक आरोपी दक्ष बुंदेला के मामा जो परवलिया गांव मे रहने है के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा है जिससे पुलिस को अंदेशा हो गया कि संभवतः आरोपी उसी घर मे छुपे हो सकते है इस आधार पर तीनो टीमो के द्वारा परवलिया गांव मे आरोपी दक्ष बुंदेला के मामा के घर से खूफिया जानकारी ली गई जिसमे विशेष हुलिया के चार व्यक्ति शादी वाले घर से दूर एक खण्डरनुमा घर मे दिखे जब पुलिस ने उनको पकड़ कर पूछताछ की तो पहले तो पुलिस को भटकाने के लिये उनमे से एक आरोपी की माता जी का देहांत हो जाने एवं उनके अस्थि विसर्जन के लिये प्रयागराज जाने की बात कहकर एवं इसीलिये सभी के बालो का मुंडल होने का हवाला देकर गुमराह किया किन्तु पुलिस टीम अपने क्षेत्र के आदतन बदमाश बाली उर्फ रोहित कबीरपंथी को अच्छे से पहचानती थी इसलिये तत्काल उन्हे ललकारा जो आरोपीगणो मे भगदड मच गई तथा उन्होने खण्डर की दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया जिससे उनके हाथ पैरो मे कुछ चोटे आई बाद पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया ।नाम आरोपीगण-01- रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली उर्फ रितिक पिता मोहन कबीर पंथी उम्र 24 साल निवासी म.नं.60/15 के सामने झुग्गी सुनहरी बाग टीटी नगर भोपाल कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है।02-असद खान उर्फ चीनू पिता हमीद खान उम्र 25 साल निवासी एस-425 नेहरू नगर थाना कमला नगर भोपाल हाल पता- राजा भाई का मकान बाबडिया मस्जिद भारत टाकिज के पास छावनी मंगलवारा भोपाल
कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है।03- नितिन कटयारे उर्फ निक्की पिता स्व. राकेश कटयारे उम्र 23 साल निवासी झु.नं. 661 ब्लाक नं. 01 के पीछे झुग्गी 12 दफ्तर बाणगंगा टीटी नगर भोपाल कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है। 04-दक्ष बुंदेला पिता संजय बुंदेला उम्र 19 साल निवासी म.नं. 07 झुग्गी के पीछे अम्बेडकर नगर कमला नगर भोपाल कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।सराहनीय भूमिकाः-निरी. सुधीर कुमार अरजरिया व गठित टीम - उनि सुनील भदौरिया, उनि राघवेन्द्र सिंह, उनि प्रीतम सिंह, उनि मुकेश कुमार, सउनि मनोज सिंह, प्रआर मुजफ्फर खान, प्रआर. मनोज जोठे, प्रआर. नारायण मीणा, प्रआर. अनंत सोमवंशी, मप्रआर. ललिता रघुवंशी, आर. अविनाश भारती, आर. अरविंद यादव, आर. सतेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments:
Post a Comment