728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पर वार्षिक खेल-दिवस का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पर वार्षिक खेल-दिवस का आयोजन

कर्मठता, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन ही देश के विकास की नींव हैं।’ श्रद्धेय सिद्ध भाऊ शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन जोश और उल्लास के साथ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।इस विशेष अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सचिव घनश्याम बूलचंदानी, संयुक्त सचिव के एल रामनानी, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या दीपा एंथोनी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर, शिक्षकगण और विद्यार्थी शामिल रहे।अतिथि देवो भव’ की परंपरा का पालन करते हुए
श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी का स्वागत दोनों विद्यालयों के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, एवं अमृता मोटवानी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि श्रद्धेय भाऊ, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, अमृता मोटवानी, उप्राचार्या रेखा केवलानी एवं दीपा एंथोनी के द्वारा किया गया।मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के एनसीसी ऑफिसर संत शर्मा, जिन्होंने आर्म्ड फोर्सेस से एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, ने विद्यालय की परेड टुकड़ी को अनुशासन के साथ प्रशिक्षित किया।रेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि ने एनसीसी कमांडर ओम चंदवानी और श्रेया शर्मा के अनुरोध पर किया।

इसके बाद, कमांडर ने कैडेट्स को कमांड देकर अनुशासित मार्च पास्ट प्रारंभ करवाया।एनसीसी कैडेट्स ने सधे हुए कदमों के साथ मंच पर उपस्थित अतिथियों को सलामी दी। दोनों विद्यालयों के बैंड की लयबद्धता एवं ऊर्जावान प्रदर्शन ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में अमूल्य विचार ’उठो, जागो और प्राप्त करो’ का संदेश दिया।संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और कठिन परिश्रम ही विद्यार्थी जीवन का आधार है। आपने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि देश के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। श्रद्धेय भाऊ ने छात्रों को, पढ़ाई में मन लगाना, नियमित खेलों में रुचि लेना, स्वास्थ् का ध्यान रखना, कसरत करना, सात्विक भोजन, समय का पालन इत्यादि कार्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए के प्रेरित किया।कक्षा 1

‘बी’ के छात्र मोक्ष दासानी और कक्षा 5 की ऐश्वर्या जगनानी ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता और उन्नत भारत की प्रगति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।विद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव का उद्घाटन दोनों शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, उपप्राचार्य के द्वारा किया गया।15 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में थ्री लैग रेस, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, कराटे, स्केटिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, पावर लिफ्टिंग आदि खेल शामिल थे।नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में खो-खो, स्क्वैश, मार्शल आर्ट, बैडमिंटन, जूडो, रिले रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिक रेस, सेक रेस और अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगितायों में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर साधु वासवानी (ब्लू हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) रहे।मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी हीरानंद (रेड हाउस) रहे।दोनों विद्यालयों के सदनों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लता मनवानी, चारुकेशी तिवारी एवं दुर्गा मिश्रा के मार्गदर्शन में कक्षा 11वीं की छात्राओं रोशनी असवानी, कृतिका लखवानी एवं शुभ ठाकुर ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पर वार्षिक खेल-दिवस का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com