AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दरवाजे में खून के दाग और नवजात बच्चों के रोने की आवाज से गूंज उठा सिविल अस्पताल...
बैरागढ़ सिविल अस्पताल में लापरवाही का आलम गार्ड ,cctv,, और वार्डो में लापरवाही नवजात बच्चे को बाथरूम में छोड़ भागी महिला,,दरवाजे में खून के दाग,और बच्चे के रोने की आवाज से गूंज उठा सिविल अस्पताल,आज सुबह बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में बेहद लाप्रवाही का आलम देखने को मिला सिविल अस्पतालों में ना तो गार्ड की समुचित व्यवस्थाएं होती हैना तो महिला वार्ड में कोई सुरक्षा व्यवस्था होती है हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब एक महिला महिला वार्ड बाथरूम में एक नवजात बच्चे को जिंदा छोड़ कर चली जाती है तब भी किसी अस्पताल के कर्मचारियों को या गार्ड को इसकी सूचना नहीं मिलती है और इसी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे नही होना भी एक बड़ी लापरवाही की वजह सामने आ रही है सीसीटीवी कैमरे यदि लगे हुए हैं तो भी बंद है नहीं तो महिला का वीडियो सामने आ जाता देर रात एक महिला नवजात बच्चे को बाथरूम में छोड़कर भाग निकली रात भर नवजात बच्चा बाथरूम में तड़पता रहा और सुबह जब महिला वार्ड में भर्ती महिला बाथरूम में गई तब उसे बच्चों की रोने की आवाज आई और उसने अस्पताल के तमाम कर्मचारियों को इसकी सूचना दी नवजात बच्चा जिंदा था और उसे इलाज के लिए तत्काल जेके हॉस्पिटल रवाना कर दिया लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही सिविल अस्पताल अधीक्षक के लापरवाही के कारण है सिविल अस्पताल अधीक्षक कहां की पूरे मामले की जांच की जाएगी दोषी पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा...
0 Comments:
Post a Comment