728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया...

दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ मुख्य अतिथि हुजूर विधायक रामेष्वर शर्मा, म.प्र. आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सदस्य नारायणदास लालवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, गोबिन्द भम्भानी, वासु गुलानी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा भारत माता की आरती की गई।
तत्पष्चात आए हुए अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय दिया एवं भारत माता की जय एवं वन्दे मात्रम के नारों के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने देष में कर्तव्य का पालन करें तो अधिकार अपने आप ही मिल जाते है, हम जिस क्षेत्र में रहे अपने कार्य ईमानदारी और पूरी निष्ठा से करें और अंत में कहना चाहूंगा कि ‘‘कहनी है एक बात वतन के के पहरेदारों से, संभल कर रहना देष में छुपे गद्दारों से’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुजूर विधायक श्री रामेष्वर शर्मा ने कहा कि सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब आज गणतंत्र दिवस मना रहे है, अनेक वीरों ने कुर्बानी देकर हमारे देष का आजाद करवाया था उसके बाद सन् 1950 में संविधान लागू हुआ हम उन शहीदों को नमन करते है साथ ही यह संकल्प लेते है कि हम ऐसे भारत देष का निर्माण करेंगे जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चाहते है कि हमारा देष एक हो, संगठित हो एवं विष्व गुरू बने। उन्होंने कहा कि षिक्षा और संस्कार में संस्कार विद्यालय अव्वल नंबर पर है यहां से निकला हुआ छात्र भारत के तिरंगे के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम उस व्यक्ति को याद करेंगे जिसके हाथ में हमारे देष की बागडोर है और वह हैं नरेन्द्र मोदी जी अब वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत देष सोने की चिड़िया कहलाएँगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी दीपक लालचन्दानी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि संस्कार विद्यालय में बच्चों को षिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते है, हमें हमारे देष और देष की भूमि का धन्यवाद करना चाहिए और हमारे देष को इस तरह ऊपर उठाना चाहिए कि लगे कि हम भारतवासी है, इसके साथ हमें हमारे देष को स्वच्छ व सुरक्षित रखना चाहिए। कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप उपस्थित सुरेष ख्यानी ने कहा कि 1950 में देष का संविधान लागू हुआ जिसके बाद हमें समानता के अधिकार मिले न्याय व स्वतंत्रता मिली। हमें गर्व है कि हम हिंदू है और हिंदू धर्म सबसे पुराना सनातन धर्म है, हिंदू धर्म की विषेषता है कि यह सभी धर्म को समानता देता है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ जी.टी. खेमचंदानी ने कहा कि संस्कार विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर मुझे हार्दिक प्रसन्नता होती है उन्होंने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में काम करें उस क्षेत्र में अपने कार्य में पारंगत बने रहे क्योंकि आपका विकास ही देष का विकास है। महानगर के सी.ई.ओ प्रकाष आसुदानी ने सभी का अभिवादन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पत्रकार सुरेष जसवानी ने सभी का गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज संविधान को भले ही 75 वर्ष हो गए है लेकिन अभी तक सिंधी भाषा के लिए कुछ नहीं किया गया है। इस अवसर लाल ग्वालानी, नरेष चोटरानी, महेष खटवानी, विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या सुश्री मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कोषध्यक्ष चन्दर नागदेव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि आज हमारे विद्यालय में सुखदरूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ, इसी तरह मिलजुल कर गणतंत्र दिवस मनाते रहें और भारत माता के जयकारें लगाते रहें। 



                                                                                  

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com