AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बैरसिया से नरसिंहगढ़ आने-जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर...
बैरसिया से नरसिंहगढ़ (भोपाल) जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती पुल के क्षतिग्रस्त होने आज दिनांक 16/01/2025 को संभागीय प्रबंधक, म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल द्वारा सूचित किया गया कि, तहसील नरसिंहगढ़ स्थित ग्राम बरायठा के नजदीक नरसिंहगढ़ से बैरसिया (भोपाल) जाने वाले रोड़ पर स्थित पार्वती पुल क्षतिग्रस्त (क्रेक) होकर धंस गया है।पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल से आवागमन के कारण जान-माल की हानि की पूर्ण आंशका है।सूचना मिलने पर अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा मौके पर उपस्थित होकर जांच की गई। प्रारंभिक रूप से उक्त पुल नीचे धंसकर वक्राकार रूप में आ गया है। प्रथम दृष्टिया उक्त पुल से यदि भारी वाहन गुजरता है तो जान-माल की हानि हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़ से बैरसिया और बैरसिया से नरसिंहगढ़ आने-जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जावे।अतः आप तत्काल उक्त मार्ग पर स्थित पार्वती पुल से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद करना सुनिश्चित करे, एवं कल दिनांक 17/01/2025 को आप संयुक्त रूप से उक्त स्थान पर उपस्थित होकर जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि, क्या उक्त पुल के टूटने की संभावना है। साथ ही उक्त मार्ग पर पार्वती पुल के अतिरिक्त आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की क्या व्यवस्था की जा सकती है। इसकी भी जानकारी तत्काल उपलब्ध करावें।
0 Comments:
Post a Comment