728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- वोमेन विंग्स की और से आयोजित दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का हुआ समापन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- वोमेन विंग्स की और से आयोजित दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का हुआ समापन

भोपाल। पिछले 5 वर्षों से वोमेन विंग्स की और भोपाल के अलग अलग स्थानों पर 'फैशन एवं लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन' का आयोजन करती आ रही है। इस बार शादी के सीज़न को ध्यान में रखते हुए यह लाइफस्टाइल एग्जीबिशन लालघाटी स्थित प्लेओटल इन्न एरिया में आयोजित की गई।
इस एग्जीबिशन में 50 से ज़्यादा स्टाल्स लगाये गये जिसमें प्रमुख रूप से ज्वैलरी, डिज़ाइनर ड्रेसस, हेंडलूम, नेलआर्ट, होम डेकोर, वेस्टर्न आउटफिट, चोकलेट, बेकरी, परफ़्यूम्स, के साथ साथ कई तरह के ब्रांड्स को देखा गया। इस एग्जीबिशन की आयोजिका भूमिका शर्मा, उषा वाधवानी, रिद्दी वाधवानी, पूनम परलानी ने बताया कि इस विशेष दो-दिन की एग्जीबिशन में,ग्राहक को सिर्फ फैशन और ज्वेलरी का जादू नहीं मिला बल्कि एक शानदार अनुभव भी मिला, साथ ही शादी के समय होने वाली खरीदारी के लिए यह एग्जीबिशन मील का पत्तर भी साबित हुई।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- वोमेन विंग्स की और से आयोजित दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का हुआ समापन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com