AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैंक ऑफ़ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड" में प्रतिभाओं का सम्मान....
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में "बैंक ऑफ़ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड" समारोह का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा प्रति वर्ष अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों में अग्रणी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। यह दूसरा वर्ष है जब सम्पूर्ण भोपाल के संस्थानों में से संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं का चयन किया है, जो संस्थान के लिए एक सम्मानजनक उपलब्धि है।इस अवार्ड कार्यक्रम के लिए संस्थान के द्वारा बैंक के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड आशीष सिंह चौहान, बैंक अधिकारीगण विकास कुमार सिंह, बरखा शर्मा, डॉ. स्वाति ठाकुर, गगन तिवारी, हरीश पेसवानी के साथ संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, ग्रुप एडवाइजर पी ऐस राठौर, डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। डायरेक्टर डॉ. ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान की छात्राओं को सम्मानित करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा को पुनः साधुवाद दिया। कार्यक्रम में चौहान ने अपने उद्बोधन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया एवं कहा कि संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं में शिक्षा एवं संस्कार का समावेश है, जो अनुकरणीय है। बैंक के अधिकारियों के द्वारा तीन श्रेणियों अकादमिक, स्पोर्ट्स एवं ऑल-राउंडर में सर्वश्रेष्ठ प्रत्येक छात्रा को 31,000/- रुपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अकादमिक श्रेणी में ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड (बैच 2019-24) की छात्रा यशस्विनी बावने, स्पोर्ट्स श्रेणी में ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड (बैच 2019-24) की छात्रा नंदिनी नागोत्रा एवं ऑल-राउंडर श्रेणी में ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड (बैच 2019-24) की छात्रा ऋचा यादव को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के माता पिता भी उपस्थित थे। इस उपलब्धियों पर छात्राओं के अभिभावकों ने अपने आपको गर्वित महसूस किया। हीरो ज्ञानचंदानी एवं डॉ. आशीष ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment