AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सम्मेलन के द्वितीय सत्र शिक्षा के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बालक का पंचकोशीय विकास विषय पर आयोजित
शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है प्रांतीय सम विचारी विद्यालय शैक्षिक सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार भोपाल में आयोजित किया गया सम्मेलन के द्वितीय सत्र शिक्षा के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बालक का पंचकोशीय विकास विषय पर आयोजित चर्चा जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. निलाभ तिवारी थे जिसमें संस्कार संस्था के सचिव बसंत चेलानी को अध्यक्षता करने का अवसर प्रदान किया गया इसके लिए बसंत चेलानी ने प्रबंधन का आभारी एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण सार्थक कार्यक्रम में संत नगर से नवयुवक सभा के सचिव सुरेश राजपाल, संस्कार स्कूल के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य दिनेश, विवके शर्मा, कन्हैयालाल मोटवानी, संस्कार विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा शिक्षक संतोष बालचंदानी आदि उपस्थित रहें इस अवसर पर संस्कार विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा एवं शिक्षक संतोष बालचन्दानी ने अपने विद्यालय के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी जानकारी स्कूलों के लिए प्राप्त हुई आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सभी स्कूल के प्रबंधक इसका लाभ लेंगे।
0 Comments:
Post a Comment