728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- अवधपुरी पुलिस के हत्थे चढे शातिर वाहन चोर, प्लेटिना सहित अन्य 04 वाहन चोरी का खुलासा..

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :- अवधपुरी पुलिस के हत्थे चढे शातिर वाहन चोर, प्लेटिना सहित अन्य 04 वाहन चोरी का खुलासा..

अवधपुरी पुलिस ने आरोपीगणो से प्लेटिना वाहन सहित अन्य 04 दोपहिया वाहन किये बरामद आरोपीगण थाना अवधपुरी क्षेत्र से चोरी की मोटर सायकिल प्लेटिना बेचने की फिराक में था इसी दौरान चढे पुलिस के हत्थे।आरोपीगणो से लगभग 3 लाख रुपये कीमत के वाहन बरामद।आरोपीगणो पर पूर्व में दर्ज है चोरी, नकबजनी, सहित अन्य कई अपराध।अपने घुमने फिरने औऱ नशे के शौक को पुरा करने के लिये देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।भोपाल शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं वाहन चोरों धरपकड हेतु भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार दिशा निर्देशा दिये जा रहे है।  उक्त दिशा निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जोन स्तर पर अभियान चलाकर थाना प्रभारियों को वाहन चोरो को गिरफ्तार करने एवं वाहन बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा नगर संभाग दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे 05 चोरी की मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 3 लाख रुपये कीमत का मशरूका ( मोटर साईकिल) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।घटना विवरणः-क्षेत्र में विगत दिनो हुई वाहन चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा अभियान चलाकर वाहन चोर पकडने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना अवधपुरी भोपाल में थाना प्रभारी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा विगत दिनो चोरी हुई फ्लेटिना गाडी को बेचने जा रहे संदिग्ध आरोपीयो (1)महेश तनवा पिता शंकर लाल तनवा उम्र 40 निवासी झुग्गी 440 विकास नगर गोविन्दपुरा भोपाल ( 2) भागवत आचार्य पिता श्यामलाल आचार्य उम्र 35 साल निवासी म.न. स्थाई पता सेन्ट स्टीफन स्कूल के सामने सडिया पानी रोड छनेरा न्या हरसूद जिला खण्डवा हाल अवध गार्डन दीप नगर अवधपुरी भोपाल को उक्त प्लेटिना मोटर सायकिल सहित नक्षत्र इन्कलेव के आगे जंगल तरफ रोड किनारे मोटरसायकल सहित पकडा, पास मिली प्लेटिना मोटरसायकल क्रमांक के बारे में पूछताछ करने पर (अप.क्र. 13/25 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में) 10 दिवस पूर्व पूर्वाचल फेस 01 बीडीए रोड अवधपुरी भोपाल से चोरी करना बताया, इसके अलावा आरोपी भागवत आचार्य द्वारा पीथमपुर धार मण्डीप रायसेन , व भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रो से अन्य चार वाहन मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक MP04QW6744 तथा मोटर सायकल क्र. MP09QH5203 , मोटर सायकल क्र. MP05CD9325 , स्कूटर CLIQ कंपनी काले कलर का चोरी करना स्वीकार किया । इस तरह आरोपी से कुल 05 वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग कुल 300000/- रुपये का मसरुका बरामद किया गया।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- अवधपुरी पुलिस के हत्थे चढे शातिर वाहन चोर, प्लेटिना सहित अन्य 04 वाहन चोरी का खुलासा.. Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com