AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दाता कालोनी मंदिर में भी यह श्रीरामोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है....
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ महोत्सव ( पौष शुक्ल द्वादशी, 11 जनवरी, 2025 22 जनवरी, 2024 का वह ऐतिहासिक दिन, जब 500 वर्षों के संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। यह प्रत्येक रामभक्त के लिए गौरव और आनंद का क्षण था। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस पवित्र दिवस की नई परंपरा व प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को हैं आइए, इसे एक नए रूप में मनाएँ। श्रीराम परिवार का दिव्य दूध ,दही, घी, शहद, शक्कर, ,पंचामृत से दिव्या अभिषेक किया जाएगा । इसके बाद सुंदर षोडशोपचार विधि से पूजन। पूजन के उपरांत संपूर्ण राम परिवार को नए वस्त्र से अलंकृत किया जाएगा और संपूर्ण गर्भ गृह को पुष्पों से सुसज्जित किया जाएगा ।सायंकालीन 5:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। यह संपूर्ण आयोजन मंदिर के रविकांत औदिच्य के द्वारा किया जाएगा।आज महाआरती का आयोजन सुरेन्द्र रैकवार पप्पा मंदिर सचिव की तरफ से किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment