AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया
गांधी नगर, भोपाल की छात्राओं ने टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल पटेल नगर, रायसेन, भोपाल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल, पटेल नगर, रायसेन, भोपाल में आयोजित इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में चिल्ड्रेंस होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर, भोपाल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।टीम की इस उपलब्धि के पीछे कोच और शिक्षिका प्रियंका शर्मा का कुशल मार्गदर्शन रहा।विजयी टीम में निम्न छात्राओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई प्रियांशी सोलंकी (कक्षा 7)निशा बंजारा (कक्षा 6)आन्या श्रीवास्तव (कक्षा 7)हनी विश्वकर्मा (कक्षा 7)कनिष्का जैन (कक्षा 7)समीक्षा विश्वकर्मा (कक्षा 7)जोया शेख (कक्षा 7)नैंसी शर्मा (कक्षा 7)परि पेमल (कक्षा 7)कनक परमार (कक्षा 7)आरुषि वर्मा (कक्षा 7)महक प्रजापति (कक्षा 7)प्रिंसी सनी काले (कक्षा 9)इस प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल और ₹3000 की नगद राशि से सम्मानित किया गया।चिल्ड्रेंस होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की प्रबंधन समिति के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने विजेता टीम और उनकी कोच को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इस अवसर पर संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, प्राचार्य प्रिया जैन शर्मा, कोऑर्डिनेटर लता आसनानी समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
0 Comments:
Post a Comment