AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भौरी बायपास मार्ग पर ट्रक ने स्टूडेंड को लेकर जा रही बस को पीछे से मारी जोरदार टक्कर
मध्य प्रदेश के भोपाल में भोरी बाइपास के पास बस और ट्रक की टक्कर का दर्दनाक हादसा सामने आया। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गया। एक्सीडेंट में 6 छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार ये सभी छात्र आईसर साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी (IISER) विजिट करने के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वहां पहुंची, और फिर आनन-फानन में एंबुलेंस को भी बुलाया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार 108 की करीब 9 एंबुलेंस वहां पहुंची। घटना से छात्रों में दहशत का माहौल है।तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने मारी बस को टक्कर,भिंड़त इतनी तेज की बस रोड़ से उतरकर दूसरे रोड़ पर पहुँची आधा दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट गम्भीर रूप से हुए है घायल,अन्य को आई मामुली चोट आई है स्टूडेंट का उपचार चल रहा है एक स्टूडेंट मौत हो गई।
0 Comments:
Post a Comment