728x90 AdSpace

Latest News

सागर :- स्कूल में बच्चों के हाथों में कलम की जगह, झाड़ू, तसला, फावड़ा...

सागर मध्यप्रदेश  राकेश यादव 6260883371

सागर :- स्कूल में बच्चों के हाथों में कलम की जगह, झाड़ू, तसला, फावड़ा...

सागर जिले के राहतगढ़ के एक सरकारी स्कूल से स्कूली बच्चों के द्वारा काम करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग बच्चों के प्रति कितनी गंभीरता दिखा रहा है, दरअसल सागर जिले के राहतगढ़ के ओसानखेड़ी के शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने बच्चों को ही सफाई कर्मी बना दिया, स्कूल में बच्चों ने झाड़ू लगाई और तसला फ़ावड़ा भी चलाए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने हुए छोटे-छोटे बच्चे झाड़ू और फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं, वीडियो में कुछ शिक्षक भी बच्चों के पास खड़े नजर आ रहे हैं, वीडियो में बैकग्राउंड में स्कूल में पढ़ाई होने की आवाज आ रही है, क्लास में कलम पकड़ना सीखाने की वजह वीडियो में देखा जा रहा है कि शिक्षक बच्चों काम करना सिखा रहे हैं वही एक ग्रामीण का कहना है कि जब शिक्षक से इस संबंध में रोक-टोक की गई ओर कहा गया कि बच्चों से ऐसे कार्य न करवाए वरना अधिकारियों से शिकायत की जाएगी तो शिक्षक कहने लगी कि जहां शिकायत करना है कर सकते हो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।आडियो जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन,

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: सागर :- स्कूल में बच्चों के हाथों में कलम की जगह, झाड़ू, तसला, फावड़ा... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com