728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक हुई विद्यार्थियों की विदाई....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक हुई विद्यार्थियों की विदाई....

माता-पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से ही सफल होता है जीवन –सिद्ध भाऊ केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद, भोपाल में रविवार को कक्षा आठवीं के छात्रों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरानुसार मां भारती, मां सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।इस अवसर पर विदा हो रहे कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में अपने शैक्षणिक अनुभव एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति अपना आदर व्यक्त किया

।कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के सम्मान में मधुर गीतों की सामूहिक प्रस्तुति दी।कक्षा 7वीं के छात्र आयुष साहू ने अपने वरिष्ठ साथियों के सम्मान में उद्बोधन दिया तथा स्कूल हेड बॉय रणवीर सिंह ने इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए सभी जूनियर छात्रों एवं विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।आठवीं के सभी विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व के अनुरूप टाइटल्स एवं विद्यालय प्रबन्धन द्वारा यादगार उपहार के रूप में समूह फोटोग्राफ फ्रेम करवाकर भेंट किए गए तथा विद्यालय परिवार द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में विद्यार्थियों से अपने संस्कारों से जुड़े रहने और जीवन में सदाचरण को बरतने का आव्हान किया।आपने कहा कि प्रातः काल जल्दी उठना, योग साधना एवं ध्यान करना, पढ़ाई में कठोर परिश्रम,

संतुलित आहार ग्रहण करना तथा माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर-सम्मान करना, अच्छी संगति रखना, समय का सदुपयोग करना और अपने जीवन को जीवन पर्यंत सुखी, संपन्न व स्वस्थ बनाएं रखना हमारा नैतिक दायित्व है।अपने बहुमूल्य विचारों के माध्यम से प्रेरणा देते हुए भाऊजी ने विद्यार्थियों के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने भी इस अवसर पर विदाई ले रहे कक्षा 8वीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।सोसायटी के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन की हर परिस्थिति में उचित निर्णयों द्वारा अपने कार्यों को पूर्ण करने की समर्थता होनी चाहिए।आपने कहा कि जीवन के शुरुआती 20 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, इस समय अगर आप प्रयास कर अपने जीवन को बना लेते हैं तो जीवन के उत्तरार्ध वाले शेष 80 वर्ष शानदार बीतते हैं और यदि प्रारंभिक 20 वर्ष आपने मजे करने में व्यतीत कर दिए तो शेष 80 वर्ष तकलीफ भरे बीतेंगे।विद्यालय प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी सीमित सोच से बाहर निकलें, अपने दृष्टिकोण को बदलें, अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पुरानी चीजों को छोड़कर रचनात्मक कार्य की ओर अग्रसर रहें।आपने कहा कि वर्तमान में सामान्य रहते हुए उपलब्धियां प्राप्ति होने पर भी अपना स्वभाव विनम्र बनाएं रखें।इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका तृप्ति तिवारी को भी शाल एवं श्रीफल भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा सातवीं के विद्यार्थी युग दुबे एवं मौर्यान किरार ने किया।कक्षा 7वीं के छात्र तेजस्व शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।राष्ट्रगीत के समवेत गायन के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक हुई विद्यार्थियों की विदाई.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com