728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुती

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुती मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा

26 जनवरी 2025 को गायत्री हाल,संत हिरदाराम नगर में 30 वें प्रोग्राम में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। टाइटल सांग था ये देश है वीर जवानों का। प्रोग्राम के संचालक रामचंद सभनानी एवं आयोजक विवेक नगरूरकर ,उप संचालक सुरेश तनवानी,उप संचालक सी के जेठानी,एंकर अर्पिता सक्सेना,रोशनी तनवानी,एवं मधु मोहनानी रही। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी बी डी तेजवानी,विशेष अतिथि हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू,पत्रकार संघ संत हिरदाराम नगर के संस्थापक अध्यक्ष कमल मनसुखानी,पत्रकार संघ,संत हिरदाराम के अध्यक्ष संदीप पाठक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष संत हिरदाराम नगर,
भा०ज०पा० रमेश जनयानी जी रहे। सभी अतिथियों का शाल एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार एवं अखिल भारतीय सिंधी समाज के महासचिव सुरेश जसवानी का मंच पर शाल एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में 38 गायकों ने लगातार 9 घंटे अपनी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया साथ हीरो फैंस क्लब के मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी समीर राजानी नरेंद्र तहिलयानी भगवानदास आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुती Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com