AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वन ट्री हिल्स मे कपड़ा व्यापारी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
इंस्ट्राग्राम लोकेशन से पकड़ाया कर्ज चुकाने व जुआ की लत से की चोरी बैरागढ़ के वन ट्री हिल्स कपड़ा व्यापारी के घर चोरी का आरोपी डेढ़ माह बाद पुलिस के हाथ लगा है। कर्ज चुकाने और जुआ खेलने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बता उपनगर के पॉश इलाके वन ट्री हिल्स में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अर्जुन तोलानी के घर तीन दिसंबर 2024 को चोरी हुई थी। चोरी करने वाला राहुल नगर में रहने वाला पुलिस ने चोर को इंस्ट्राग्राम चलाते हुए इंदौर से गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यापारी के यहां चोरी की वारदात करने वाला नन्दकिशोर उर्फ सत्ता अहिरवार था जो राहुल नगर में रहता था सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान की गई। उसके बाद लगातार नजर रखी गई इधर उधर भटकने के बाद इंस्ट्राग्राम की लोकेशन से इंदौर से पकड़ लिया और उसके पास से दो लैपटॉप, एक आईफोन, एक वन प्लस, घड़ी बरामद की गई। चोरी की वारदात का खुलासा किया कवलजीत सिंह रंधावा बैरागढ़ थाना प्रभारी बताया कि थाना स्टाफ उप निरीक्षक अरविंद जाट, अमन कुमार नायक, वीरेंद्र सिंह बाथम, अर्जुन वर्मा, निर्मल सिंह, एवं अनस्टॉप द्वारा कड़ी मेहनत कर इंदौर से चोर को पकड़ कर ले पूरी टीम और अधिकारियों के मार्गदर्शन में खुलासा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment