AJAY CHOUKSEY M 989332326
भोपाल :- कलेक्टर कार्यालय में युवक ने चार पहिया वाहन को किया आग के हवाले....
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची मौके पर आग बुझाने का काम जारी जनसुनवाई में आया था युवक काम नहीं होने से था परेशान खुद को भी आग हवाले करना चाहता था युवक पुलिस युवक को पकड़ कर ले गई थाने जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामलायुवक ने अपनी ही गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गाड़ी में भूसा भरा था कलेक्टोरेट गेट पर धुं-धुं जल रही गाड़ी से हड़कंप मच गया प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर परिवार कलेक्टोरेट पहुंचा था जनसुनवाई में पहुंचे थे निराकरण नहीं होने से परेशान था किसान सूत्रों के मुताबिक, युवक नें आत्मदाह की कोशिश भी की इस पूरे मामले पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है पूरे मामले की जांच की जाएगी
0 Comments:
Post a Comment