728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का फण्ड्स ऑडिटएपुणे में चयन...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का फण्ड्स ऑडिटएपुणे में चयन...

11 जनवरी 2025 संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज और फण्ड्स ऑडिटए पुणेए के संयुक्त तत्वावधान में अपने मार्केटिंग एनालिस्ट इन्टर्न पद के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल पैंतिस छात्राओं ने भाग लियाए जिनमें से नौ छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित छात्राओं में कुण्कर्तिका सोलंकीए कुण्माही रामचंदानए कुण् शिवांगी भावसारए कुण्साक्षी लिटोरियाए कुण्कीर्ति कुशवाहाए कुण्जिया अजवानी कुण्प्राची यादवए कुण्प्रिंसी यादवए कुण्हिमांद्री सोनी है।चयन प्रक्रिया टेलीफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित की गईए जिसमें छात्रों से सोशल मीडिया मार्केटिंगए मनी मैनेजमेंटए एस ई ओ रिपोर्टए और कैश फ्लो जैसे विषयों पर सवाल पूछे गए।चयनित छात्राओं को मार्केटिंग एनालिस्ट इन्टर्न के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा। इस भूमिका के तहत उन्हें डिजिटल मार्केटिंगए डेटा विश्लेषणए और व्यवसायिक रणनीतियों के विकास में योगदान देंगी।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम युवा प्रतिभाओं को उनके कौशल और ज्ञान को निखारने का मौका दे रहे हैं। हमें विश्वास है कि ये छात्राएं एक नई ऊर्जा और इनोवेशन लाएंगे। यह चयन न केवल छात्राओं के लिए एक बड़ा अवसर है बल्कि फण्ड्स ऑडिट के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह डिजिटल युग में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई दी।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का फण्ड्स ऑडिटएपुणे में चयन... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com