AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कन्याभोज, ब्राम्हण भोज एवं आम भण्डारा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का समापन
सैनिक कॉलोनी स्थित नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्री हनुमान महाराज और श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन चल रहा है। आयोजन के छठवें दिन कन्याभोज, ब्राम्हण भोज एवं आम भण्डारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वहीं मंदिर पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का महाआरती के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, अनिल मिश्रा उपस्थित थे। पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि 23 जनवरी को सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें कथा वाचक निधि किशोरी दीदी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जो शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहेंगे।
0 Comments:
Post a Comment