AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य पर का मंचय कार्यक्रम किया जा गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैरागढ़ भाग भोपाल महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य पर का मंचय कार्यक्रम किया जा गया । जिसमे मुख्य से आरकेडीएफ विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो. विजय कुमार अग्रवाल एवं प्रांत जिज्ञासा संयोजक राजन दवे , बैरागढ़ भाग संयोजक अर्पित मीना, भाग मंत्री लोकेश तिवारी उपस्थित रहे । भाग संयोजक अर्पित मीना ने बताया की विधार्थी परिषद ने अपनी स्थापना तीन मांगो के साथ प्रारंभ की थी पहले यहाँ थी कि इस देश का नाम भारत होना चाहिए दूसरे भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् होना चाहिए तीसरा भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी होना चाहिए ।
0 Comments:
Post a Comment