728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जी की प्रतिमा दर्शन मात्र से सारे संकटों से मुक्ति मिलती है - वेदाचार्य पंडित अनिल रूद्र महाराज

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जी की प्रतिमा दर्शन मात्र से सारे संकटों से मुक्ति मिलती है - वेदाचार्य पंडित अनिल रूद्र महाराज

श्री हनुमान महाराज और श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ संत हिरदाराम नगर - सैनिक कॉलोनी स्थित नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर शुक्रवार से श्री हनुमान महाराज और श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। वेदाचार्य पंडित अनिल रूद्र महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम के ब्रम्हा हरिशंकर तिवारी, उज्जैन महाकाल से आचार्य चैतन्य स्वरूप महाराज, गुफा मंदिर भोपाल से आचार्य लेखराज शर्मा

, पंडित मिथुन शर्मा, पंडित जीवन प्रसाद तिवारी, पंडित दीपक मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ पूजन सम्पन्न करवाई। प्रथम दिन सर्व प्रायश्चित दशविधि स्नान, विष्णु पूजन, 9 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा पंचाग पूजन, अचार्य ब्राम्हण वरण, मण्डप प्रवेश, कुर्मकुटी जलाधिवास किया गया।वेदाचार्य पंडित अनिल रूद्र महाराज ने हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का महत्व बताते हुए श्रद्वालुओं को कहा कि हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है। इस युग में हनुमान जी की भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है

। हनुमान जी की भक्ति से व्यक्ति में साहस और आत्मविश्वास का संचार होता है। हनुमान जी की भक्ति हर संकट से बचाती है। मनुष्य के जीवन में कितना बड़ा भी संकट हो, हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन मात्र से सारे संकटों से मुक्त हो सकता है। पूजन की बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेता विशाल पुरोहित, संत हिरदाराम पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष कमल मनसुखानी, हीरो हिन्दू, विष्णु बाथम, रोहित चौहान, रोहित परमार, विवेक नगरूकर, नवीन रामचंदानी, दिलीप घोष, लच्छवानी परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि 18 जनवरी को मण्डप देवता आहवान, पूजन मूर्ति अधिवासन धन्याधिवास, घृताधिवास, शर्कराधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, सर्वऔषधिवास किया जाएगा।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जी की प्रतिमा दर्शन मात्र से सारे संकटों से मुक्ति मिलती है - वेदाचार्य पंडित अनिल रूद्र महाराज Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com