728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले भाले का दरबार एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले भाले का दरबार एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया।

 स्वामी मुकेश महाराज जी द्वारा रखा गया  ओम नमः शिवाय धुन जिसमें सभी भक्तजन को हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार ने कहा हे ज्यादा से ज्यादा  लोग आकर इस का लाभ उठाए  संत नगर वासियों को शामिल हुए नव वर्ष के उपलक्ष में दिवसीय हरि ओम नमः शिवाय धूनी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि धूनी साहब में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक का समय महिलाओं के लिए सुनिश्चित किया गया है इसके उपरांत शाम 6:00 से 9:00 तक का समय पुरुषों के लिए सुनिश्चित किया गया है दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे मुकेश जी महाराज धूनी का आरंभ करवाएंगे दिनांक 14 तारीख को 3 से 6:00 बजे तक धुनी का समापन होगा 6:00 बजे से 7:00 तक मुकेश जी महाराज के प्रवचन होंगे

और कार्यक्रम की समाप्ति होगी जब तक धूनी चलती रहेगी तब तक प्रसाद भी वितरित होता रहेगा श्री मुकेश महाराज जी ने कहा कि धुनी लगाने आए तो काले वस्त्र पहनकर ना आए सफेद अथवा हल्के रंग के वस्त्रो का प्रयोग करें उक्त जानकारी भोले के दरबार एवं हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हिंदू सम्राट हीरो हिंदू वह भोले के दरबार के प्रमुख सेवादारी श्री महेश खटवानी ने इस हरि ओम नमः शिवाय धूनी में सम्मिलित होने के लिए सभी धर्म प्रेमी बंधुओ और नगर वासियों से अपील की और कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए मीटिंग में हीरो हिंदू महेश खटवानी नानक दादलानी प्रभु दास गुलचंदानी प्रवीण होतवानी अशोक कुमार तनवानी मधु घनश्यानी शमी गंगवानी प्रकाश मीणा राजेंद्र लालवानी विवेक भाई रवि लालवानी सिंधी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी संध्या प्रधान निर्मला सोनी भारती मूलचंदानी लालवानी सोनू जैन पूनम यादव पुष्पा मोतियानी ज्योति शशि चौहान ज्योति पवार भावना उदासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले भाले का दरबार एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com