AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वैंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल में सामूहिक श्सूर्य नमस्कारश् का आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वैंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूलए करोंदए भोपाल में सामूहिक श्सूर्य नमस्कारश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रार्थना सभा में मां भारतीए मां शारदेए संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई। कक्षा आठवीं के छात्र रणवीर सिंह ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके संघर्षों का प्रभावशाली वर्णन प्रस्तुत किया।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी जी जैसे महान संतों और सच्चे भक्तों ने मानवता का कल्याण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करें और मानव जाति के कल्याण में अपना योगदान दें।विद्यालय की प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक जीवन और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योगए साधना और चिंतन से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र गुर्जर ने विद्यालय प्रांगण में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक श्सूर्य नमस्कारश् कराया। सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की मुद्राओं को सही ढंग से पूर्ण करते हुए स्वामी के आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रितु मिश्रा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। समापन के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया और विद्यार्थियों को कक्षाओं के लिए भेजा गया।
0 Comments:
Post a Comment