AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण में आमंत्रण यात्रा निकल गई....
सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राम भक्त हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19 जनवरी शाम 4:00 बजे नगर भ्रमण किया जाएगाजिसको लेकर नुक्कड़ वाली माता मंदिर में विशेष बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें हिंदू फैंस क्लब के अध्यक्ष भोले के दरबार हीरो हिंदू को 19 जनवरी नगर भ्रमण की जिम्मेदारी दी गई पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप पाठक मोहन मेवाती आचार्य पंडित जीवन प्रसाद तिवारी को सम्मानित किया गया हीरो हिंदू ने सभी अपील की है आयोजन में सम्मिलित होने की
0 Comments:
Post a Comment