AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल मंदिर के तेजवानी हाल में होगा तीन दिवसीय हरी ओम नमः शिवाय धूनी का आयोजन...
पूर्ण ज्योति सेवा संस्था के तत्वावधान में भोले के दरबार द्वारा श्री शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 12 से 14 जनवरी 14 तारीख तक हरि ओम नमः शिवाय की धूनी लगाई जाएगी इसी को लेकर सेवा संस्था द्वारा H वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर के तेजवानी हाल में एक मीटिंग रखी गई जिसमें मुकेश जी महाराज ने बताया की नव वर्ष के उपलक्ष में श्री दिवसीय हरि ओम नमः शिवाय धूनी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि धूनी साहब में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक का समय महिलाओं के लिए सुनिश्चित किया गया है इसके उपरांत शाम 6:00 से 9:00 तक का समय पुरुषों के लिए सुनिश्चित किया गया है दिनांक 12जनवरी को दोपहर 3:00 बजे मुकेश जी महाराज धूनी का आरंभ करवाएंगे दिनांक 14 तारीख को 3 से 6:00 बजे तक धुनी का समापन होगा 6:00 बजे से 7:00 तक मुकेश जी महाराज के प्रवचन होंगे और कार्यक्रम की समाप्ति होगी जब तक धूनी चलती रहेगी तब तक प्रसाद भी वितरित होता रहेगा श्री मुकेश महाराज जी ने कहा कि धुनी लगाने आए तो काले वस्त्र पहनकर ना आए सफेद अथवा हल्के रंग के वस्त्रो का प्रयोग करें उक्त जानकारी भोले के दरबार एवं हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हिंदू सम्राट श्री *हीरो हिंदू* जी वह भोले के दरबार के प्रमुख सेवादारी श्री महेश खटवानी ने इस हरि ओम नमः शिवाय धूनी में सम्मिलित होने के लिए सभी धर्म प्रेमी बंधुओ और नगर वासियों से अपील की और कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए मीटिंग में हीरो हिंदू महेश खटवानी नानक दादलानी प्रभु दास गुलचंदानी प्रवीण होतवानी अशोक कुमार तनवानी मधु घनश्यानी शमी गंगवानी प्रकाश मीणा राजेंद्र लालवानी विवेक भाई रवि लालवानी सिंधी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी संध्या प्रधान निर्मला सोनी भारती मूलचंदानी श्रीमति लालवानी सोनू जैन पूनम यादव पुष्पा मोतियानी ज्योति शशि चौहान ज्योति पवार भावना उदासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment