AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर थाने में पदस्थ रहे अनिल कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्ति उपरांत अनीता खातरकर द्वारा एसीपी पद पर पदभार ग्रहण किया।संत नगर थाने में पदस्थ रहे अनिल कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्ति उपरांत अनीता खातरकर द्वारा एसीपी पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार द्वारा उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए और उन्हें नए पदभार संभालने के लिय शुभकामना दी और शॉल और श्रीफल देकर सम्मानपूर्वक उनका स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी राजकुमार दादवानी भगवानदास आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment