AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को सुदर्शन चक्र कोर ने 77वां सेना दिवस मनाया
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करिअप्पा द्वारा स्वतंत्र भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांड-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सेना दिवस हमारे वीर सैनिकों को सलाम करने का दिन है, जिन्होंने सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।सुदर्शन चक्र कोर के मेजर जनरल शरद कुमार श्रीवास्तव, चीफ ऑफ स्टाफ, सुदर्शन चक्र कोर द्वारा द्रोणाचल में शहीद स्मारक पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित करके 77वें सेना दिवस 2025 का भी स्मरण किया।इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने आह्वान किया कि प्रत्येक सैनिक को दृढ़ संकल्प और गर्व के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए सेना की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों, जेसीओ और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमारी मातृभूमि को और अधिक सफलता और गौरव दिलाएं जिससे राष्ट्र निर्माण में अथक योगदान मिले।
0 Comments:
Post a Comment