728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय नें ए.डी.जी.पी. संजीव शमी द्वारा सड़क सुरक्षा माह में विषाल निःषुल्क नेत्र जांच षिविर का शुभारम्भ....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय नें ए.डी.जी.पी. संजीव शमी द्वारा सड़क सुरक्षा माह में विषाल निःषुल्क नेत्र जांच षिविर का शुभारम्भ....

सेवा सदन के षिविर में 750 ड्रायवरों के दृष्टि दोष और नेत्र रोगों की जांचेंए.डी.जी.पी. संजीव शमी ने मंगलवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और यातायात पुलिस के सहयोग से लोकपरिवहन के ड्रायवरों के लिये निःषुल्क दृष्टि दोष और नेत्र परीक्षण षिविर का शुभारम्भ किया । सड़क सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता के लिये ”परवाह“ थीम के अंतर्गत आयोजित इस षिविर में दृष्टि दोष और नेत्र व्याधियों से पीड़ित 750 ड्रायवरों ने अपनी आंखों की जांच करवायी । इनमें 280 ड्रायवरों को दृष्टि दोष तथा 35 को मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये । सेवा सदन द्वारा कमजोर दृष्टि वाले
160 ड्रायवरों को चष्में तथा नेत्र व्याधियों से पीड़ित 130 को निःषुल्क ड्रॉप्स प्रदान किये गये । इनके अतिरिक्त 52 ड्रायवरों को अपनी आंखों की जांच सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय जाकर करवाने की सलाह दी गई । अस्पताल द्वारा लोगों के ब्लड प्रेषर और डायबिटीज की भी निःषुल्क जांच की गई । यातायात पुलिस ने मेपकॉस्ट के सभागार में ड्रायवरों के लिये एक प्रषिक्षण कार्यषाला भी रखी थी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनको यातायात कानूनों की जानकारी दी तथा इन नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायतें दी । षिविर में अपर पुलिस महानिदेषक श्री संजीव शमी ने उपस्थित ड्रायवरों से कहा कि ड्रायवरों की दृष्टि ठीक होनी चाहिये क्योंकि उन पर वाहन में बैठे और सड़क पर चलते लोगों के जीवन की रक्षा का दायित्व होता है । कमजोर नजर वाले ड्रायवरों से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, इसलिये सभी ड्रायवरों को अपनी आंखों की सामयिक जांच करवाते रहना चाहिए । श्री शमी ने कहा कि लोक परिवहन में अब ई-रिक्षा का चलन शुरू हुआ है । ई-रिक्षा की गति अन्य वाहनों की तुलना में बहुत कम है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं भी कम होती है । सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस और सेवा सदन का यह संयुक्त प्रयास सराहनीय है । षिविर में भोपाल के पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी, अपर पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी यातायात श्री संजय सिंह तथा मेपकास्ट के निदेषक डॉ. अनिल कोठारी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी राजकुमार मूलचंदानी, नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. नेहा मोटा, डायरेक्टर प्रषासन कुषल धर्मानी, अस्पताल प्रषासक अनुषा तिवारी भी विषेष रूप से उपस्थित थे । ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह और सौरभ गुप्ता ने रोगियों की आंखों की जांच की । 




  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय नें ए.डी.जी.पी. संजीव शमी द्वारा सड़क सुरक्षा माह में विषाल निःषुल्क नेत्र जांच षिविर का शुभारम्भ.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com