MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- भगवान राजावीर विक्रमादित्य दिव्य महोत्सव के 4 दिवसीय धार्मिक आयोजन के सफलता....
राजावीर विक्रमादित्य महोत्सव के सहयोग हेतु आभार भगवान राजावीर विक्रमादित्य दिव्य महोत्सव के 4 दिवसीय धार्मिक आयोजन के सफलता हेतु मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर तेजवानी तथा महासचिव नारी तनवानी ने उल्लहासनगर से पधारे भगत थांवरदास, मोतीराम रीझवानी पार्टी मुकेश एल पार्टी, पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी, मीडिया के समस्त सहयोगी पत्रकारों, दानवीरों, गणमान्य नागरिकों, अतिथियों के साथ पंडित नारायणदास शर्मा जी एवं मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी का हृदय से आभार माना है तथा यह भी आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी इस प्रकाश सहयोग देंगे तो निश्चित ही समाज के धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा बढ़ेगी तथा कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से मुक्ति हेतु पलव भी साकार होंगे ।
0 Comments:
Post a Comment